
एक स्थानीय अदालत ने उस शख्स को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जिसने पश्चिम मिदनापुर जिले के सल्बोनी के अपने घर में अपनी 14-वर्षीय चचेरी बहन के साथ कथित तौर पर बलात्कार करके उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी।
यह आदेश मंगलवार को अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश सुतनुका नाग ने दिया। गौरतलब है कि 32-वर्षीय इस शख्स ने पिछले हफ्ते ढेंगाशूल गांव में स्थित अपने घर में अपनी 14-वर्षीय चचेरी बहन के साथ कथित तौर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। मृतक का घर आरोपी के घर के पास ही है।
लड़की के माता-पिता ने जब उसके लापता होने पर आसपास पूछताछ की तो पड़ोसियों ने उसका शव व्यक्ति के घर की एक चारपाई के नीचे से एक बैग से बरामद किया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने मिदनापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपी शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है।
पुलिस का दावा है कि उसने लड़की की हत्या करने की बात कबूल कर ली है, लेकिन उससे बलात्कार करने की बात नहीं मानी, पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि उसके साथ नृशंस व्यवहार किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं