बेंगलुरू:
बैंगलोर में बदमाशों की छेड़खानी से अपनी भतीजी को बचाने के प्रयास में एक 60 वर्षीय सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई। बदमाशों ने इस कर्मी को ऐसा धक्का दिया कि वह गिरा और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अपनी मां और चाचा के साथ पीड़ित लड़की घर के ही समीप स्थित एक दुकान में सामान खरीदने के लिए गई थी। दुकान के बाहर ही दो बदमाश लड़कों ने फब्तियां कसना आरंभ कर दिया। लड़की ने जब अपनी मां को बताया और मां ने जब आपत्ति दर्ज की तो बदमाश उनसे भी उलझ गए।
यह सब देख जब लड़की के चाचा अलागैया पहुंचे और उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने कथित रूप से उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। धक्का इतना जोरदार था कि अलागैया जगह से उठ नहीं पाए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही अलागैया ने दम तोड़ दिया। बता दें कि अलागैया का 2008 में दिल का ऑपरेशन किया गया था। बैंगलोर स्थित सरकारी कंपनी बीईएमएल में अलागैया काम करते थे।
शहर के डीसीपी कृष्णा भट ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अपनी मां और चाचा के साथ पीड़ित लड़की घर के ही समीप स्थित एक दुकान में सामान खरीदने के लिए गई थी। दुकान के बाहर ही दो बदमाश लड़कों ने फब्तियां कसना आरंभ कर दिया। लड़की ने जब अपनी मां को बताया और मां ने जब आपत्ति दर्ज की तो बदमाश उनसे भी उलझ गए।
यह सब देख जब लड़की के चाचा अलागैया पहुंचे और उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने कथित रूप से उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। धक्का इतना जोरदार था कि अलागैया जगह से उठ नहीं पाए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही अलागैया ने दम तोड़ दिया। बता दें कि अलागैया का 2008 में दिल का ऑपरेशन किया गया था। बैंगलोर स्थित सरकारी कंपनी बीईएमएल में अलागैया काम करते थे।
शहर के डीसीपी कृष्णा भट ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं