दिल्ली पुलिस की हाल में शुरू भ्रष्टाचार निरोधक व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर कथित तौर पर अश्लील क्लिप डालने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी व्यक्ति की पहचान चंदन सिंह के तौर पर की गई है और उसे नई दिल्ली जिला पुलिस ने तब गिरफ्तार किया, जब पुलिस उपायुक्त (सतर्कता) को गत 19 अगस्त को एक शिकायत मिली थी।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि शुरू में उसने हेल्पलाइन पर एक अश्लील वीडियो क्लिप भेजी थी। भेजने वाले व्यक्ति को ऐसी वीडियो नहीं भेजने का अनुरोध किया गया, लेकिन वह नहीं माना और ऐसी ही दो और वीडियो क्लिप भेज दी। इसके बाद एक शिकायत दी गई।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) एसबीएस त्यागी ने कहा, हमने बाराखंबा पुलिस थाने में आईटी कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही आरोपी से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं