
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह नई दिल्ली में सोनिया गांधी द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में शरीक नहीं होंगी. ममता ने इसे एक नियमित बैठक बताया. उन्होंने यहां राज्य विधानसभा में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं शुक्रवार की बैठक में शरीक नहीं हो पाउंगी क्योंकि पहले से कुछ कार्यक्रम तय हैं.’ उन्होंने कहा कि यह एक नियमित बैठक है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता शरीक होंगे. संसद के बजट सत्र के लिए एक संयुक्त रणनीति की योजना बनाने को लेकर सोनिया द्वारा विपक्षी नेताओं की बैठक करने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी के रायबरेली से निर्वाचन को चुनौती देनी वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग, SC ने कहा-हम देखते हैं
वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद यह बैठक होने का कार्यक्रम है. उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा कि वहां जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. वहां शांति बहाल होने दीजिए.
कासगंज में मारे गए चंदन गुप्ता के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की विहिप की मांग के बारे में एक सवाल पूछे जाने पर ममता ने कहा, ‘मैं ब्योरा नहीं जानती. यदि कोई साम्प्रदायिक स्थिति है तो हम इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे. राज्य सरकार को मानवीय आधार पर कोई फैसला करने दीजिए.’
VIDEO : अध्यक्ष राहुल गांधी ने CWC की बैठक के बाद साधा बीजेपी पर निशाना
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी के रायबरेली से निर्वाचन को चुनौती देनी वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग, SC ने कहा-हम देखते हैं
वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद यह बैठक होने का कार्यक्रम है. उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा कि वहां जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. वहां शांति बहाल होने दीजिए.
कासगंज में मारे गए चंदन गुप्ता के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की विहिप की मांग के बारे में एक सवाल पूछे जाने पर ममता ने कहा, ‘मैं ब्योरा नहीं जानती. यदि कोई साम्प्रदायिक स्थिति है तो हम इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे. राज्य सरकार को मानवीय आधार पर कोई फैसला करने दीजिए.’
VIDEO : अध्यक्ष राहुल गांधी ने CWC की बैठक के बाद साधा बीजेपी पर निशाना
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं