पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बढ़ती महंगाई के मद्देनजर केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य में भाजपा एक प्रमुख राजनीतिक शक्ति के तौर पर नहीं उभर पाएगी।
ममता ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'सत्ता में आने के एक महीने के भीतर केंद्र ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों के साथ ही रेल किराया और माल भाड़ा में बढ़ोतरी कर दी। उन्होंने (भाजपा) चुनाव के दौरान कई चीजें कहीं थीं, लेकिन वे उसके बिल्कुज उल्टा कर रहे हैं। हम इसके खिलाफ लोकतांत्रिक तौर पर आंदोलन शुरू करेंगे।'
ममता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में साम्प्रदायिक पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है। '(आम चुनाव में) बंगाल में दो सीटें जीतने के बाद वे इतना दुष्प्रचार कर रहे और इतने झूठ बोल रहे हैं। अगले चुनाव में बंगाल में उन्हें वे दो सीटें भी नहीं मिलेंगी। किसी भी समय उनकी सीटों की संख्या दो पार नहीं करेगी।'
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार साम्प्रदायिक तनाव बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, 'कई स्थानों पर साम्प्रदायिक दंगे भड़काने के प्रयास किए जा रहे हैं और मैं आप लोगों से सचेत रहने का आग्रह करती हूं।' उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार सभी जातियों और धर्मों की बराबरी के लिए काम किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं