विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2011

माकन के बयान पर संसद में आज बहस

New Delhi: कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर खेल मंत्री अजय माकन के बयान पर आज संसद में बहस होगी। माकन ने कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए एनडीए सरकार को जिम्मेदार बताया था जिसे लेकर सोमवार को संसद में भारी हंगामा हुआ और कायर्वाही स्थगित करनी पड़ी। इसे लेकर बीजेपी ने प्रश्नकाल स्थगित करके माकन के बयान पर बहस की मांग की थी जिसके लिए सरकार तैयार है। लोकसभा में इस बहस की शुरुआत बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा करेंगे जबकि राज्यसभा में ये मोर्चा अरुण जेटली संभालेंगे। बीजेपी ने साफ किया है कि संसद में उसके निशाने पर खेल मंत्री अजय माकन होंगे और माकन के जरिये प्रधानमंत्री कार्यालय को भी लपेटा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय माकन, संसद, एनडीए, सरकार