विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2019

दिल्ली: रबड़ फैक्टरी में आग लगने से 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत

दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में एक रबड़ फैक्टरी में भीषण आग लग गई.

दिल्ली: रबड़ फैक्टरी में आग लगने से 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत
नई दिल्ली:

झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में एक रबड़ फैक्टरी में भीषण आग लग गई. एएनआई के मुताबिक आग की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई. मृत लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. फायर बिग्रेड की 26 गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. अधिकारियों को आज सुबह करीब 9 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है. इस मामले की जांच के बाद ही इस बारे में जानकारी मिल सकेगी.

जिस फैक्टरी में आग लगी, वह प्लास्टिक और रबड़ से जुड़ी चीजों का उत्पादन करती है.बिल्डिंग के आस-पास भी कई फैक्टरियां हैं. यहां की सड़कें काफी संकरी हैं और यह पूरा क्षेत्र बहुत अव्यवस्थित तरीके से बसा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नीतीश के 'अर्जुन' के सी त्यागी ने नीचे क्यों रख दिए हथियार, क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?
दिल्ली: रबड़ फैक्टरी में आग लगने से 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 13 साल की बच्ची को गर्भ खत्म करने की इजाजत नहीं दी
Next Article
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 13 साल की बच्ची को गर्भ खत्म करने की इजाजत नहीं दी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;