शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने खालिस्तान समर्थक के साथ अपनी फोटो वायरल होने पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह फोटो उस समय की है जब वह पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब गए थे. इसी दौरान उनकी यह तस्वीर जबरदस्ती खींची गई थी. बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh sirsa) एक अगस्त को होने वाले गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर शामिल होने के लिए मंगलवार को 500 श्रद्धालुओं के साथ करतारपुर पहुंचे थे. करतारपुर पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही उनकी यह तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह खालिस्तान समर्थक चावला के साथ खड़े दिख रहे हैं.
Upon arrival of SIKH Jatha from India at #GurdwaraNankanaSahib, @mssirsa refuses to meet Pakistan's controversial leader #GopalSinghChawla . @mssirsa claimed Pakistan has provided a Gunman to #Khalistan Suppoter Gopal Singh Chawla . @IndiainPakistan pic.twitter.com/xaRPDK5sb5
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ راویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) July 30, 2019
बाद में मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder singh sirsa) ने कहा एक ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर बताया कि आखिर उनकी यह तस्कवीर कैसे लीग ई. उन्होंने वीडियो में कहा कि खालिस्तान समर्थक चावला मेरे कमरे में आया जहां मैं चाय पी रहा था. उसने मुझसे बात करने की कोशिश की. लेकिन मैनें उससे बात करने से मना किया और वहां से उठ कर बाहर चला गया.इसी दौरान उसके सुरक्षा कर्मी में पीछे से मेरी तस्वीर ली. मनजिंदर सिंह सरिसा ने आगे लिखा कि मैं खानिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला द्वारा पीछे से फोटो लेने और उसे सोशल मीडिया पर साझा करने को सही नहीं मानता. मैं उस जैसे किसी इंसान से नहीं मिलूंगा जो आईएसआई की कठपुतली हो और भारत विरोधी एजेंडे में शामिल रहे.
This is a forced picture ???? which gunman of Gopal Singh Chawla clicked!
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 30, 2019
I refuse to meet people like him who are anti-India and act as hate peddlers!@ZeeNews @News18India @TimesNow @thetribunechd @htTweets @punjabkesari @JagbaniOnline @ABPNews @ANI @republic pic.twitter.com/f7hvcsW3wu
गौरतलब है कि पिछले साल कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की भी खालिस्तान समर्थक के साथ फोटो सामने आई थी. इसे लेकर उस दौरान हंगामा भी हुआ था. दरअसल, गोपाल चावला का लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए- मोहम्मद के आतंकियों से भी करीबी रिश्ता बताया जाता है. गोपाल चावला ने अपने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह नवजोत सिंह सिद्धू के साथ दिख रहा था. इस फोटो को लेकर अकाली दल और बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस पर हमला किया था.
करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर इमरान ने अलापा कश्मीर राग, भारत ने जताई नाराजगी- कही यह बात
इमरान खान के कश्मीर के जिक्र पर उन्होंने कहा कि आंतकवाद पर हमेशा इनकी दोहरी नीति रही है. आतंकवादी को संरक्षण देने का कुछ सेन्टर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कुछ स्थान बने हुए हैं. उस दौरान दिल्ली के अकाली विधायक मनिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया था कि और कितनी शर्मिंदा करोगे सिख क़ौम को अपनी बचकानी हरकतों से??? आगे उन्होंने लिखा था कि एक ग्रुप फ़ोटो में नरेंद्र मोदी जी से बहुत दूर नीरव मोदी के खड़े होने पर बवाल मचाने वाले राहुल गांधी आज नवजोत सिंह सिद्धू की फ़ोटो पर क्या कहेंगे? या तो मोदी जी से माफ़ी मांगें राहुल गांधी या फिर सिद्धू को बर्खास्त करें!
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए थे. नवजोत सिंह सिद्धू की गोपाल चावला के साथ तस्वीर को ट्वीट करते हुए सिरसा ने लिखा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक जाने से इसलिए मना किया कि पाकिस्तान भारतविरोधी और पंजाबविरोधी गतिविधियों का समर्थन करता है. लेकिन उन्हीं के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उनकी इच्छा के खिलाफ पाकिस्तान गए और उस गोपाल चावला के साथ तस्वीर खिंचवाई, जो हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है और भारतविरोधी व्यक्ति . क्या कैप्टन साहब अपने गैरजिम्मेदार मंत्री को बर्खास्त करेंगे?' इससे पहले, वह पाक पीएम इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में भी गए थे और उस दौरान भी उनके दौरे को लेकर विवाद हुआ था.
VIDEO: इमरान खान बोले- दोस्ती के लिए कहीं सिद्धू के PM बनने का इंतजार न करना पड़े
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं