सेना के अधिकारी की वर्दी में महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर डाली जो युवाओं को सेना में सेवा देने के लिए प्रेरित करेगी.
धोनी ने इन दो तस्वीरें को सार्वजनिक करते हुए बताया कि करीब एक साल पहले पीटीएस आगरा में उन्होंने सेना की कड़ी ट्रेनिंग कर पैराशूट जम्पिंग की. इसी के साथ धोनी एक कामयाब पैराशूट जंपर हो गए. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस के लिए यह तस्वीर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों के साथ धोनी ने यह भी लिखा कि करीब एक साल पहले हमारे ग्रुप ने चार दिन और एक रात के जंप पूरा कर ये विंग्स हासिल किए. यादगार 22 दिन...
बता दें कि धोनी सेना ने पैरा रेजीमेंट के साथ दो सप्ताह का शुरुआती प्रशिक्षण ले रहे थे. सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित धोनी ने प्रशिक्षण लेने के लिए खुद ही सेना को लिखा था. इसके तहत उन्हें आगरा स्थित पैरा प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) में पैरा ग्लाइडिंग तथा स्काई डाइविंग का प्रशिक्षण दिया गया था.
इस दौरान धोनी सुबह चार बजे उठते थे, सेना के मेस का भोजन खाते थे और शाम को फौजियों के साथ परेड भी करते थे. ट्रेनिंग के दौरान ये सब धोनी की लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन गया था. ट्रेनिंग के दौरान धोनी ने आगरा के वायु विहार स्थित पैरा पीटीएस में ग्राउंड प्रशिक्षण लिया था. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी के वर्दी में पैराशूट जंपर का तमगा लगाया गया जो अब शेयर की गई वर्दी में साफ दिखाई दे रहा है.
गौरतलब है कि धोनी को 2011 में पैराशूट रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह सम्मान खेलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान और विभिन्न अवसरों पर सेना के प्रति दिखाई गई प्रतिबद्धता के लिए दिया गया था.
मानद पद मिलने के बाद धोनी ने कहा था, 'यह वास्तविक सम्मान है, क्योंकि मैं हमेशा भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहता था. जब मैं बच्चा था तो सेना से जुड़ना चाहता था. अब मुझे यह वर्दी पहनने को मिल गई है, तो मेरा सपना सच हो गया है.' इसके बाद धोनी ने कई बार कहा है कि खेल से विदा लेने के बाद वह निश्चित तौर पर सेना में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
धोनी ने इन दो तस्वीरें को सार्वजनिक करते हुए बताया कि करीब एक साल पहले पीटीएस आगरा में उन्होंने सेना की कड़ी ट्रेनिंग कर पैराशूट जम्पिंग की. इसी के साथ धोनी एक कामयाब पैराशूट जंपर हो गए. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस के लिए यह तस्वीर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों के साथ धोनी ने यह भी लिखा कि करीब एक साल पहले हमारे ग्रुप ने चार दिन और एक रात के जंप पूरा कर ये विंग्स हासिल किए. यादगार 22 दिन...
बता दें कि धोनी सेना ने पैरा रेजीमेंट के साथ दो सप्ताह का शुरुआती प्रशिक्षण ले रहे थे. सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित धोनी ने प्रशिक्षण लेने के लिए खुद ही सेना को लिखा था. इसके तहत उन्हें आगरा स्थित पैरा प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) में पैरा ग्लाइडिंग तथा स्काई डाइविंग का प्रशिक्षण दिया गया था.
(ट्रेनिंग के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर)
गौरतलब है कि धोनी को 2011 में पैराशूट रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह सम्मान खेलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान और विभिन्न अवसरों पर सेना के प्रति दिखाई गई प्रतिबद्धता के लिए दिया गया था.
मानद पद मिलने के बाद धोनी ने कहा था, 'यह वास्तविक सम्मान है, क्योंकि मैं हमेशा भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहता था. जब मैं बच्चा था तो सेना से जुड़ना चाहता था. अब मुझे यह वर्दी पहनने को मिल गई है, तो मेरा सपना सच हो गया है.' इसके बाद धोनी ने कई बार कहा है कि खेल से विदा लेने के बाद वह निश्चित तौर पर सेना में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं