विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

रेत चोरी के मामले में धरे गए 56 गधे, महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई

रेत चोरी के मामले में धरे गए 56 गधे, महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: राज्य में बढ़ता अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई में 56 गधों को धरदबोचा गया है। राज्य के राजस्व विभाग ने यह कार्रवाई की है। महाराष्ट्र विधानसभा में मॉनसून सत्र के आखरी दिन राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने सदन में यह सूचना दी।

मंत्री के इस खुलासे से सदन में हंसी के फव्वारे छूटे। खड़से ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन से पंढरपुर की चंद्रभागा नदी में गहरे गढ्ढे हो चले हैं। इन गढ्ढों में गिर कर 3 लोगों की मौत हुई। जिनके परिवारों की सरकार मदद करेगी। मंत्री अपने विषय पर गंभीरता से बात रख ही रहे थे कि जाते-जाते कह गए कि अवैध उत्खनन से निकली रेत को ढोने का काम करनेवाले 56 गधों को विभाग ने कब्ज़े में लिया है।

एनसीपी विधायक दिलीप सोलप ने इस बात पर मंत्री की खूब चुटकी ली। मजाकिया अंदाज में सोपल ने पूछा कि क्या सरकार गधों की तबियत का ख्याल रख रही है? आखिर इन बेचारे जानवरों का क्या दोष? सदस्य के सवाल पर मंत्री को जवाब देना पड़ा। राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने कहा कि सरकार गधों की नियमित मेडिकल जांच कर रही है। फिलहाल सभी गधों की तबियत दुरुस्त है।

इस जवाब के बाद पूरा सदन ठहाके से गूंज उठा। महाराष्ट्र में अप्रैल से जून तक अवैध रेत उत्खनन करने वालों से करीब 31 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही 11 वाहनों पर भी कार्रवाई हुई है। लगे हाथ रेत ढोते हुए पकड़े गए 56 गधों पर भी हुई कार्रवाई राज्य में चर्चा का विषय है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेत चोरी, रेत माफिया, गदहों पर कार्रवाई, महाराष्‍ट्र सरकार, एकनाथ खड़से, Sand Theft In Maharashtra, Sand Mafia, Donkey Arrested, Maharashtra Government, Eknath Khadse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com