महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने सरकार पर उनकी जासूसी कराने का आरोप लगाया है.
मुंबई:
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने राज्य सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया है.
पाटिल ने इस बारे में राज्यपाल से लिखित शिकायत की है. राज्यपाल से गृहविभाग से जांच कराने और उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.
राज्यपाल को लिखे गए पत्र के मुताबिक 25 जनवरी को राधाकृष्ण विखे पाटिल के निवास पर आयोजित पत्रकार परिषद में मुंबई पुलिस की विशेष शाखा के जवान सादे कपड़ों में अवैध रूप से घुस आए थे. वे पत्रकार परिषद में मौजूद पत्रकारों के फोटो भी निकाल रहे थे. विपक्ष के नेता का आरोप है कि राज्य सरकार उनकी जासूसी करवा रही है. यह बात न सिर्फ गंभीर है बल्कि लोकतंत्र के लिए खतरा भी है.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : खुदकुशी करने वाले 208 किसानों के परिवारों को कांग्रेस विधायक पाटिल ने गोद लिया
पाटिल ने पत्र में लिखा है कि विरोधी दल के नेता के निवास में बिना अनुमति के प्रवेश करना, पत्रकारों के फोटो निकालना न सिर्फ निंदनीय है बल्कि संवैधानिक पद पर बैठे विपक्ष के नेता के मूलभूत अधिकार का उल्लंघन भी है.
VIDEO : अशोक गहलोत का बीजेपी पर आरोप
पाटिल के मुताबिक ये विडंबना है कि जिस दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था उसी दिन विपक्ष के नेता को राज्य सरकार के लोकतंत्र विरोधी कदम की राज्यपाल से शिकायत करनी पड़ी.
पाटिल ने इस बारे में राज्यपाल से लिखित शिकायत की है. राज्यपाल से गृहविभाग से जांच कराने और उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.
राज्यपाल को लिखे गए पत्र के मुताबिक 25 जनवरी को राधाकृष्ण विखे पाटिल के निवास पर आयोजित पत्रकार परिषद में मुंबई पुलिस की विशेष शाखा के जवान सादे कपड़ों में अवैध रूप से घुस आए थे. वे पत्रकार परिषद में मौजूद पत्रकारों के फोटो भी निकाल रहे थे. विपक्ष के नेता का आरोप है कि राज्य सरकार उनकी जासूसी करवा रही है. यह बात न सिर्फ गंभीर है बल्कि लोकतंत्र के लिए खतरा भी है.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : खुदकुशी करने वाले 208 किसानों के परिवारों को कांग्रेस विधायक पाटिल ने गोद लिया
पाटिल ने पत्र में लिखा है कि विरोधी दल के नेता के निवास में बिना अनुमति के प्रवेश करना, पत्रकारों के फोटो निकालना न सिर्फ निंदनीय है बल्कि संवैधानिक पद पर बैठे विपक्ष के नेता के मूलभूत अधिकार का उल्लंघन भी है.
पत्र में राज्य सरकार से सवाल भी पूछा गया है कि क्या सरकार को संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा नही है?Today 2 Police Officers of the Special Branch were found suspiciously keeping a watch, taking down notes & clicking pictures of media persons attending my Press Meet held at my official residence. Tomorrow I will meet Hon’ble Governor & request action in this regard.@OfficeOfRG pic.twitter.com/7xMSlTfaeC
— R Vikhe Patil (@RVikhePatil) January 25, 2018
VIDEO : अशोक गहलोत का बीजेपी पर आरोप
पाटिल के मुताबिक ये विडंबना है कि जिस दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था उसी दिन विपक्ष के नेता को राज्य सरकार के लोकतंत्र विरोधी कदम की राज्यपाल से शिकायत करनी पड़ी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं