विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

महाराष्‍ट्र: 6000 करोड़ से अधिक के कारोबार वाले समूह पर आयकर का छापा, मिली करोड़ों की अघोषित संपत्ति

यूनिकॉर्न स्टार्टअप समूह निर्माण सामग्री की थोक और खुदरा बिक्री का काम करता है और इसका सालाना 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार है. आयकर विभाग ने लगभग 224 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया है.

महाराष्‍ट्र: 6000 करोड़ से अधिक के कारोबार वाले समूह पर आयकर का छापा, मिली करोड़ों की अघोषित संपत्ति
आयकर विभाग ने 224 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त आय का खुलासा किया. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे और ठाणे के एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप समूह (Unicorn Start-up Group) पर हाल में छापेमारी की थी, जिसके बाद विभाग ने लगभग 224 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई. विभाग ने एक बयान में कहा कि छापेमारी की कार्रवाई नौ मार्च को महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 23 परिसरों पर की गई. 

इसमें बताया गया कि यह समूह निर्माण सामग्री की थोक और खुदरा बिक्री का काम करता है और इसका सालाना 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार है. अब तक एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 22 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं. बयान के मुताबिक, यह पाया गया कि समूह ने खातों में फर्जी खरीदारी दर्ज की. इसके अलावा समूह ने बेहिसाबी नकदी जमा की.

'फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर गुमराह कर रहे धोखेबाज' : आयकर विभाग ने नौकरी के इच्‍छुक लोगों को किया सतर्क

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘ये साक्ष्य सामने रखकर समूह के निदेशकों से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने विभिन्न आकलन वर्षों में 224 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त आय का खुलासा किया. उन्होंने इसके बाद बकाया कर देनदारी के भुगतान की पेशकश की.''

'कुछ ED अफसर भी जेल जाएंगे', शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के करीबी के घर छापेमारी पर भड़के संजय राउत की चेतावनी

जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि समूह ने मॉरीशस मार्ग से काफी ऊंचे प्रीमियम पर शेयर जारी कर विदेशी कोष भी जुटाया. सीबीडीटी ने कहा कि मुंबई और ठाणे की मुखौटा कंपनियों के एक ‘जटिल' हवाला नेटवर्क का भी पता चला है. 

आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल के यहां इनकम टैक्स के छापे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com