Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5,753 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,80,208 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बयान में कहा कि 50 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 46,623 हो गई है. बयान में कहा गया है कि रविवार को कुल 4,060 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,51,064 हो गई है. अब तक 1,02,13,026 लोगों की जांच की जा चुकी है. राज्य में अब भी 81,512 लोग वायरस से संक्रमित हैं.
कोरोना की अगली लहर "सुनामी की तरह", उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए की यह अपील...
अगर देश भर की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल तादाद 90.95 लाख हो गई है अर्थात् देश में अब तक 90.95 लाख लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. हालांकि, अब तक 85 लाख से ज्यादा लोग वायरस को मात देने में कामयाब भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 45,209 नए मामले दर्ज होने से संक्रमितों की कुल संख्या 90,95,806 हो गई है जबकि बीते 24 घंटे में 501 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना की वजह से अब तक 1,33,227 लोग जान गंवा चुके हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना रिकवरी रेट 93.68 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 43,493 लोग ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 85,21,617 मरीज़ कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. ठीक हुए मरीजों की तुलना में आज रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या अधिक है. देश में कोरोना के एक्टिव केस (Active Corona Cases) 4,40,962 हैं. पॉजिटिविटी रेट 4.2 प्रतिशत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं