विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2014

पृथ्वीराज चव्हाण की कुर्सी खतरे में! एंटनी-पटेल ने शरद पवार से मुलाकात की

पृथ्वीराज चव्हाण की कुर्सी खतरे में! एंटनी-पटेल ने शरद पवार से मुलाकात की
फाइल फोटो
नयी दिल्ली:

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और अहमद पटेल ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की।
करीब आधे घंटे चली यह मुलाकात इन अटकलों के बीच हुई है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री एवं महाराष्ट्र में पार्टी के दलित चेहरे सुशील कुमार शिंदे, राज्य के राजस्व मंत्री बाला साहेब थोराट के अलावा कृषि मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं।

इस बीच, महाराष्ट्र के पर्यावरण एवं वनमंत्री पतंगराव कदम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।

पार्टी में एक विचार यह भी है कि विधानसभा चुनावों से तीन महीने पहले नेतृत्व में बदलाव के फैसले पर विचार किए जाने की जरूरत है।

बहरहाल, नेतृत्व में बदलाव के पक्षधरों का कहना है कि इससे कुछ हद तक पार्टी सत्ता विरोधी रुझान से मुकाबला कर सकती है। विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे का मुद्दा भी अब शुरू होने को है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र, कांग्रेस, एनसीपी, Congress, Maharashtra, Prithviraj Chavan, NCP, NCP Chief Sharad Pawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com