विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

BMC सहित 10 महानगरपालिकाओं के लिए डाले गए वोट, फडणवीस-उद्धव की प्रतिष्ठा दांव पर

BMC सहित 10 महानगरपालिकाओं के लिए डाले गए वोट, फडणवीस-उद्धव की प्रतिष्ठा दांव पर
LIVE BMC चुनाव 2017: सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ मतदान करने पहुंचे
मुंबई: महाराष्ट्र में मंगवलार को स्थानीय निकायों चुनाव हुए. 10 महानगरपालिकाओं के अलावा 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए भी वोट डाले गए. सबसे ज़्यादा जोर एशिया की सबसे अमीर मुंबई महानगरपालिका में लगा. पिछले दो दशक में पहली बार बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़े हैं. इस चुनाव में सीएम फडणवीस और उद्धव ठाकरे के लिए प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वहीं कांग्रेस, एनसीपी और मनसे भी चुनावी मैदान में हैं. महानगरपालिका की 1268 सीटों के लिए कुल 9,208 उम्मीदवार की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गई. चुनाव के मद्देनज़र राज्यभर में कुल 43,160 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. फिलहाल बीएमसी में शिवसेना के पास 89 सीटें हैं वहीं बीजेपी के पास 32, कांग्रेस के पास 51 और एनसीपी के पास 14 सीटें हैं. सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए थे. क़रीब 40 हज़ार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया था.

@4.24 - मुंबई के परेल में महेश नाम के शख्स ने अपनी शादी के बीच से समय निकालकर वोट करने पहुंचे.
groom


@3.15- चुनाव में मतदान प्रतिशत- बृहन्‍मुंबई- 32.17%, ठाणे- 35.11%, उल्हासनगर- 24.83%, नासिक- 30.63%, पुणे- 30.52%, पिंपरी चिंचवड- 30.86%, सोलापुर- 32.00%, अमरावती- 31.62%, अकोला- 32.39%, नागपुर- 29.95% मतदान हुआ.

@3.00 - BMC की वोटिंग लिस्ट से नाम नदारद होने की भारी मात्रा में शिकायतें मिली. ख़ासकर गुजराती बहुल इलाके में ये शिकायतें ज्यादा मिलीं.

@2. 40 - वरुण धवन मतदान वोटर लिस्ट में अपना नाम न पाकर नाराज दिखाई दिए.
 
varun dhawan


@2.33- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि के साथ मतदान किया.

@12.35 - शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ बांद्रा ईस्ट में जाकर मतदान किया.
 
udhav

@12.31 - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वोट करने के बाद लोगों से अपील की कि वे बदलाव के लिए अपील करें
 
devendra


@11.30- मशहूर अभिनेत्री रेखा ने भी मुंबई के बांद्रा में जाकर मतदान किया. वह व्हाइट साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
 
rekha

@11.18- फिल्म निर्देशिका जोया अख्तर ने बांद्रा इलाके में मतदान किया...
 
zoya akhter

@11.12 - मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी शिवाजी पार्क के पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े दिखे...
 
raj


@10.51 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महल स्थित टाउन हाल में नागपुर नगर निगम के लिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान के बाद गडकरी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मतदाताओं से जाति, धर्म आदि को दरकिनार कर योग्य प्रत्याशी का चयन करने की अपील की. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार मतदान का प्रतिशत 70 तक होगा. गडकरी ने 122 सदस्यीय एनएमसी में कम से कम 100 सीटें जीतने का भरोसा भी जताया। एनएमसी के लिए 821 प्रत्याशी मैदान में रहे.
 
nitin gadkari


@10.48- मुंबई : एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महालक्ष्मी के बूथ नंबर 214 (11) पर मतदान किया. उन्होंने इस पर किसी से कोई बात नहीं की

@8. 45 - मुंबई के कोलाबा में अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी वोट डालने पहुंचीं..
 
neeta ambani


@8.42-  नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उन लोगों में से थे जिन्होंने सुबह सुबह मतदान किया. भागवत ने आरएसएस मुख्यालय के करीब स्थित भारत महिला विद्यालय में सुबह करीब साढ़े सात बजे मतदान किया.
 
mohan bhagwat

@8.20 सबसे बड़ा सवाल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को लेकर रहा कि वे किसे वोट करेंगे. दरअसल, वे जिस बूथ पर वोट करने पहुंचे वहां एनसीपी का कोई कैंडिडेट ही नहीं था. अब उन्हें या तो नोटा दबाया  होगा या फिर किसी और पार्टी को वोट दिया होगा. इससे यह भी पता चलता है कि मुंबई में पार्टी की हालत कितनी खराब है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएमसी चुनाव 2017, BMC Polls 2017, उद्धव ठाकरे, Uddhav Thackeray, देवेंद्र फडणवीस, Devendra Fadnavis, शिवसेना, भाजपा, BJP, मुंबई, Mumbai, महाराष्ट्र, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com