कहते हैं शिवरात्रि पर जो लोग व्रत रखते हैं, उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं.
नई दिल्ली:
देशभर में आज महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. शिव मंदिरों के बार लम्बी-लम्बी लाइने लगी हुई हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महाशिवरात्रि पर शुभकामना दी है. ट्वीट के माध्यम से में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि ‘इस पावन बेला पर देश की जनता को बधाई’.
हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, इस दिन जो भी लोग इस पर्व को पूरी श्रद्धा से मनाते हैं और निष्ठापूर्वक अपने व्रत को पूरा करते हैं, उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं. कहते हैं महाशिवरात्रि व्रत करने से चारित्रिक दोष और बुरी आदतें, जैसे क्रोध, मद, लोभ, अहंकार, मिथ्याभिमान और दूसरों के प्रति गलत सोच आदि दूर हो जाती हैं.
श्रद्धालु इस दिन की शुरुआत गंगा-स्नान या अन्य पवित्र नदियों-सरोवरों आदि में स्नान करके करते हैं. उसके बाद विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करते हैं. शिवलिंग पर दूधाभिषेक, जलाभिषेक, शहदाभिषेक, बेल-पत्र, भांग, धतूरा, अकवन पुष्प और अन्य फूल सहित फल-मिष्टान्न चढ़ा कर मन्नतें मांगतें हैं.
इस दिन मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थिति प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक महाकाल में सात दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल का आकर्षक श्रंगार किया जाता है.
ज्योतिर्लिंग स्तुति मंत्र
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्. उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं परमेश्वरम्॥
केदारं हिमवत्पृष्ठे डाकियां भीमशंकरम्. वाराणस्यांच विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमीतटे॥
वैद्यनाथं चिताभूमौ नागेशं दारूकावने. सेतूबन्धे च रामेशं घुश्मेशंच शिवालये॥
द्वादशैतानि नामानि प्रातरूत्थाय यः पठेत्. सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति॥
यं यं काममपेक्ष्यैव पठिष्यन्ति नरोत्तमाः. तस्य तस्य फलप्राप्तिर्भविष्यति न संशयः॥
हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, इस दिन जो भी लोग इस पर्व को पूरी श्रद्धा से मनाते हैं और निष्ठापूर्वक अपने व्रत को पूरा करते हैं, उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं. कहते हैं महाशिवरात्रि व्रत करने से चारित्रिक दोष और बुरी आदतें, जैसे क्रोध, मद, लोभ, अहंकार, मिथ्याभिमान और दूसरों के प्रति गलत सोच आदि दूर हो जाती हैं.
श्रद्धालु इस दिन की शुरुआत गंगा-स्नान या अन्य पवित्र नदियों-सरोवरों आदि में स्नान करके करते हैं. उसके बाद विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करते हैं. शिवलिंग पर दूधाभिषेक, जलाभिषेक, शहदाभिषेक, बेल-पत्र, भांग, धतूरा, अकवन पुष्प और अन्य फूल सहित फल-मिष्टान्न चढ़ा कर मन्नतें मांगतें हैं.
इस दिन मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थिति प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक महाकाल में सात दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल का आकर्षक श्रंगार किया जाता है.
ज्योतिर्लिंग स्तुति मंत्र
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्. उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं परमेश्वरम्॥
केदारं हिमवत्पृष्ठे डाकियां भीमशंकरम्. वाराणस्यांच विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमीतटे॥
वैद्यनाथं चिताभूमौ नागेशं दारूकावने. सेतूबन्धे च रामेशं घुश्मेशंच शिवालये॥
द्वादशैतानि नामानि प्रातरूत्थाय यः पठेत्. सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति॥
यं यं काममपेक्ष्यैव पठिष्यन्ति नरोत्तमाः. तस्य तस्य फलप्राप्तिर्भविष्यति न संशयः॥
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं