विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2014

चंडीगढ़ में बस और कार की टक्कर में पांच की मौत, 15 घायल

चंडीगढ़:

चंडीगढ़ में शनिवार सुबह एक लग्जरी बस और एक कार के बीच हुई टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

सेक्टर-45 के इलाके में हुई दुर्घटना में कार में सवार तीन और बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस में आग लग गई थी, लेकिन इसे जल्द ही बुझा दिया गया।

घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना एक यातायात सिग्नल के पास हुई। वे यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि दुर्घटना के समय सिग्नल काम कर रहा था या नहीं। पुलिस बताया कि संभवत: दुर्घटना के समय दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंडीगढ़ सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर, Chandigarh Road Accident, Bus-truck Collide