विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2014

सेवानिवृत्ति के बाद प्रलोभन से संस्थानों को नुकसान : अशोक खेमका

सेवानिवृत्ति के बाद प्रलोभन से संस्थानों को नुकसान : अशोक खेमका
फाइल फोटो
चंडीगढ़:

हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका सोमवार को अपनी एक टिप्पणी से राज्य में सूचना आयुक्तों के पदों पर नियुक्तियों को लेकर प्रदेश सरकार और कुछ अधिकारियों पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए।

खेमका ने ट्वीट किया, 'सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी के प्रलोभन से संस्थानों को नुकसान पहुंच रहा है।' हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी टिप्पणी किस पृष्ठभूमि में की गई है।

कल ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सूचना आयोग में दो नए सदस्यों और सेवा का अधिकार आयोग में तीन सदस्यों को शपथ दिलाई थी जिसकी विपक्षी भाजपा और इनेलो ने आलोचना की।

खेमका ने अपने एक और ट्वीट में कहा, 'प्रलोभन में आ सकने वाले अफसरशाहों और न्यायाधीशों को लालच देने के लिए नई एजेंसियां बनाई जा रहीं हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com