यह ख़बर 30 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

लखनऊ : प्राइमरी टीचर पद के उम्मीदवारों पर लाठी चार्ज

खास बातें

  • लखनऊ में प्राइमरी टीचर पद के उम्मीदवारों पर पुलिस ने विधानसभा के सामने लाठी चार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। यह लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें जल्द नौकरी दी जाए।
लखनऊ:

लखनऊ में प्राइमरी टीचर पद के उम्मीदवारों पर पुलिस ने विधानसभा के सामने लाठी चार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। यह लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें जल्द नौकरी दी जाए।
नवंबर 2011 में यूपी में दो लाख 73 हजार लोगों ने प्राइमरी टीचर बनने के लिए टीचर्स एप्टीट्यूड टेस्ट पास किया था।
राज्य में प्राइमरी टीचरों के 72 हजार पद रिक्त हैं जिनपर इनकी तैनाती होनी थी। लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट के किन्हीं तकनीक मुद्दों पर आपत्ति करने के बाद इनके नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दी थी।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नई सरकार इस मामले में कानूनी राय लेकर उन्हें नौकरी दे वरना वे नौकरी के लिए ओवर एज हो जाएंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com