
सुमित्रा महाजन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
लोकसभा में आज सऊदी अरब से भारतीय कामगारों के लौटने के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान के बाद कांग्रेस के एक सदस्य की टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘कभी तो सराहना कर दो.’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज सदन में अपनी ओर से दिए बयान में सूचना दी कि सऊदी अरब में फंसे हुए भारतीय कामगारों को वापस भेजने में मदद के लिए सऊदी अरब की सरकार तैयार हो गई है और अन्य संबंधित सहायता प्रदान कर रही है.
हर मुद्दे पर राजनीति ठीक नहीं
सुषमा के बयान के बाद कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सुषमा पहली मंत्री हैं जिन्होंने इस विषय पर खुद सदन को सूचित किया. सरकार के दूसरे मंत्रियों को भी संबंधित विषयों पर सदन में अपना बयान देना चाहिए. सिंधिया ने कहा, सरकार को चीन, पाकिस्तान और ओमान के बारे में भी स्पष्ट बयान देना चाहिए. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और अगर कोई अच्छी बात हुई है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘कभी तो सरकार की सराहना कर दो.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हर मुद्दे पर राजनीति ठीक नहीं
सुषमा के बयान के बाद कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सुषमा पहली मंत्री हैं जिन्होंने इस विषय पर खुद सदन को सूचित किया. सरकार के दूसरे मंत्रियों को भी संबंधित विषयों पर सदन में अपना बयान देना चाहिए. सिंधिया ने कहा, सरकार को चीन, पाकिस्तान और ओमान के बारे में भी स्पष्ट बयान देना चाहिए. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और अगर कोई अच्छी बात हुई है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘कभी तो सरकार की सराहना कर दो.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं