एनडीटीवी से बात करते हुए एलजेपी सांसद चिराग पासवान
नई दिल्ली:
साबिर अली को दोबारा बीजेपी में शामिल किए जाने से बिहार में बीजेपी की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी खुश नहीं है। साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के एनडीए में बढ़ते क़द से भी एलजेपी नाराज़ है।
रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने NDTV से बातचीत में साबिर अली के मुद्दे को ये कहकर टाल दिया कि ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है। हालांकि एनडीए को एकजुट बताते हुए उन्होंने कहा कि पीएम की मुजफ्फरपुर रैली के बाद सीट बंटवारे पर चर्चा होगी।
शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर की रैली में रामविलास पासवान सहित तमाम एनडीए नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। चिराग ने एक बार फिर दोहराया कि एनडीए बिहार में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी।
रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने NDTV से बातचीत में साबिर अली के मुद्दे को ये कहकर टाल दिया कि ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है। हालांकि एनडीए को एकजुट बताते हुए उन्होंने कहा कि पीएम की मुजफ्फरपुर रैली के बाद सीट बंटवारे पर चर्चा होगी।
शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर की रैली में रामविलास पासवान सहित तमाम एनडीए नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। चिराग ने एक बार फिर दोहराया कि एनडीए बिहार में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, साबिर अली, लोक जनशक्ति पार्टी, बीजेपी, जीतन राम मांझी, Bihar Assembly Polls 2015, Sabir Ali, Chirag Paswan, LJP, Jitan Manjhi