बिहार में बीजेपी और रामविलास पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी के बीच लोकसभा चुनावों में गठबंधन हो सकता है। दरअसल, नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कल ही मोदी से रामविलास पासवान मुलाकात कर सकते हैं।
वैसे, लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव सूरजभान ने सोमवार को दावा किया था कि दोनों दलों के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है, लेकिन पार्टी अध्यक्ष राम विलास पासवान और बीजेपी दोनों खुलकर नहीं बोल रहे हैं।
रामविलास पासवान की कोशिश अपनी पार्टी के लिए छह से आठ सीट लेने की है, लेकिन न तो आरजेडी और न ही कांग्रेस उनको इतनी सीट देने को तैयार हैं, इसलिए पासवान चाहते है कि कांग्रेस पर दबाव बढ़ाएं।
इस बारे में चिराग पासवान ने एनडीटीवी से कहा कि मोदी को कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है तो यह कोई चर्चा का विषय नहीं है कि उन पर दंगों के दाग हैं या नहीं। हमारी पार्टी में हर नेता को बात रखने का हक है और हम लोग संसदीय बोर्ड की बैठक बुला रहे हैं। उसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी, हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि हमारी बीजेपी नेताओं से बात नहीं हुई है। इधर, बीजेपी इस मामले पर खुलकर कुछ नहीं बोल रही है।
वहीं एनसीपी नेता तारिक अनवर ने बीजेपी और एलजेपी के बीच गठबंधन की अटकलों को लेकर पासवान पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि पासवान ने 2002 में गुजरात दंगों को मुद्दा बनाकर वाजपेयी सरकार से इस्तीफा दिया था। अब वे उसी मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए फिर से एनडीए का साथ दे रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं