ठंड का मौसम आते ही ट्रेन और विमान के कैंसिल होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ट्रेन या हवाईजहाज कैंसिल होने से सबसे मुसिबतें यात्रियों की बढ़ जाती हैं. मंगलवार को भी घने कोहरे की वजह से 4 ट्रेनों को रद्द कर (List Of Trains Cancelled) दिया गया है. वहीं, 12 ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उत्तर रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली से रवाना होने वाली चार ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 12 ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं. रद्द की गई ट्रेनों में महाबोधि एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस व आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस शामिल हैं. इससे पहले उत्तर रेलवे ने दिसंबर 2018 से फरवरी 2019 के बीच 48 ट्रेनों के रद्द किए जाने और 20 ट्रेनों के फेरों को कम करने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे ने दिया महिला यात्रियों को नए साल का तोहफा, अब ट्रेन में मिलेंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घर के समान
वहीं, दूसरी तरफ 26 दिसंबर को दो मार्गो के दो घंटों के लिए ब्लॉक किए जाने के कारण पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त, दो शार्ट-टर्मिनेशन और दो ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग की जाएगी. पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से 26 दिसंबर (बुधवार) को 05.00 से 08.00 बजे तक पनियहवा प्वाइंट पर और 7.00 से 10.00 बजे तक गोरखपुर पर फ्रेट कन्वाय प्लान करने के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. इस कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, रिशिड्यूलिंग एवं शार्ट-टर्मिनेशन किया जाएगा.
26 दिसंबर को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
-55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी
-55072/55071 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी
-55073/55080 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी
-55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी
-55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी
26 दिसंबर को इन ट्रेनों की होगी रि-शिड्यूलिंग
दिल्ली से 25 दिसंबर, 2018 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. वहीं, 55011 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी पुर्ननिर्धारित कर सीवान से 60 मिनट विलंब से चलाई जाएगी.
शार्ट-टर्मिनेशन
-55075 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी की यात्रा कप्तानगंज में समाप्त हो जाएगी.
-55076 गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी कप्तानगंज से चलाई जाएगी.
VIDEO: रेलवे का बुनियादी ढांचा कब दुरुस्त होगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं