सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. राम जेठमलानी देश के सबसे तेज-तर्रार और सीनियर वकीलों में से एक थे और उनके बारे में कहा जाता था कि सुप्रीम कोर्ट के कई जज भी उनका बहुत सम्मान करते थे. हालांकि राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का विवादों से गहरा रिश्ता रहा है और फिर चाहे राजनीति हो या फिर सामाजिक जीवन. लेकिन वकील के तौर पर भी कई केस उन्होंने ऐसे लड़े जिस पर उनकी खूब आलोचना हुई. लेकिन इन आलोचनाओं को वह हमेशा यह कहकर टाल देते थे कि अगर कोई उनके पास मामला लेकर आता तो यह उनकी प्रोफेशनल जिम्मेदारी है जैसे डॉक्टर किसी को इलाज से नहीं मना कर सकता है फिर चाहे वह मरीज कोई भी हो. राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का वकील के तौर पर करियर 80 सालों से ज्यादा का रहा है. इस दौरान उन्होंने ज्यादातर केस ऐसे लड़े जो बेहद विवादित थे. लेकिन वह हमेशा उनको चुनौती के तौर पर लेते थे. आपको बता दें कि राम जेठमलानी 6 बार राज्यसभा सांसद और 2 बार मुंबई से लोकसभा सांसद रहे हैं. इसके साथ ही वह वाजपेयी सरकार में शहरी विकास मंत्री और कानून मंत्री भी रहे.
पूर्व प्रधानमंत्रियों के हत्यारों का केस
रामजेठ मलानी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या में फांसी की सजा पाए सतवंत सिंह और केहर सिंह का केस लड़ा था. इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषी वी श्रीहरिहरन उर्फ मुरुगन का केस भी लड़ा.
एलके आडवाणी का हवाला केस
हवाला जैन डायरी केस में फंसे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का केस लड़ा और इसमें उन्होंने जीता भी था.
हर्षद मेहता केस
शेयर बाजार में घोटाला कर भारत को चौंका देने वाले हर्षद मेहता का भी राम जेठमलानी ने कोर्ट में बचाव किया था.
लालू प्रसाद यादव का चारा घोटाला
राम जेठमलानी ने चारा घोटाला में दोषी करार दिए लालू प्रसाद यादव का भी केस लड़ा.
जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी जेठमलानी ने उनकी ओर से कोर्ट में दलीले दीं.
कनीमोई और 2 जी घोटाला
2 जी घोटाला मामले में रिश्वत का आरोप झेल रही कनीमोई का केस भी राम जेठमलानी ने लड़ा.
बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ अवैध खनन का केस
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर लगे अवैध खनन घोटाला मामले में भी राम जेठमलानी ने केस लड़ा.
मुंबई के स्मगलर हाजी मस्तान का केस
मुंबई के अंडरवर्ल्ड रहे हाजी मस्तान के खिलाफ लगे तस्करी के कई आरोपों का केस.
अमित शाह के खिलाफ सोहराबुद्दीन एन्काउंटर केस
अमित शाह जब गुजरात में गृहमंत्री थे तब उनके खिलाफ सोहराबुद्दीन फर्जी एन्काउंटर का आरोप लगा था. इस केस में राम जेठमलानी ने अमित शाह का केस लड़ा था.
अफजल गुरु का केस
संसद पर हमले में फांसी की सजा पा चुके अफजल गुरु का केस भी राम जेठमलानी ने लड़ा था जिस पर काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया था कि सरकार अफजल गुरु को वकील नहीं मुहैया करा रही है.
रेप के आरोपी आसाराम बापू का केस
रेप के आरोपी आसाराम बापू का केस भी राम जेठमलानी ने लड़ा.
जेसिका लाल मर्डर केस
जेसिका लाल हत्या कांड में उम्रकैद की सजा झेल रहे मनु शर्मा का केस भी राम जेठमलानी ने लड़ा था.
अरुण जेटली का अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था. अरविंद केजरीवाल की ओर से राम जेठमलानी ने मुकदमा लड़ा. बाद में यह केस विवादों में आ गया और इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली से माफी मांग ली.
अन्य हाईप्रोफाइल केस
सहारा-सेबी विवाद में सुब्रत राय का केस, सीपीआई विधायक कृष्णा देसाई मर्डर केस में शिवसेना की ओर से वकील, रामदेव के खिलाफ रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई केस, मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे जगन मोहन रेड्डी का केस, नेवी वार रूम लीक केस, 2 जी घोटाला में फंसे संजय चंद्रा की बेल का केस.
अन्य खबरें :
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार
ऐसा भी मौका आया जब बिरयानी खाना छोड़कर भागा दाऊद इब्राहिम, किताब में हुए कई खुलासे
राम जेठमलानी का कर्नाटक के गवर्नर पर हमला, कहा- खुलेआम भ्रष्टाचार का न्योता दिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं