कश्मीर में सीमित स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनें अगले माह से

कश्मीर में सीमित स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनें अगले माह से

प्रतीकात्मक फोटो

श्रीनगर:

कश्मीर में व्यस्त समय की भारी भीड़ से निबटने के लिए अगले माह से सीमित स्थानों पर रुकने वाली ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया, ‘सीमित स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनें अप्रैल में शुरू की जाएंगी।’ प्रवक्ता ने बताया कि संभागीय आयुक्त असगर हसन समून की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक के दौरान कश्मीर घाटी में रेलवे परिचालन की समीक्षा की गई। इस बैठक में उत्तरी रेलवे के मुख्य क्षेत्र प्रबंधन और रेलवे के पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के 26 अतिरिक्त डिब्बे और छह रेल इंजन यहां पहुंच चुके हैं और यह जल्द ही परिचालन में आ जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)