विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

कश्मीर में सीमित स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनें अगले माह से

कश्मीर में सीमित स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनें अगले माह से
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: कश्मीर में व्यस्त समय की भारी भीड़ से निबटने के लिए अगले माह से सीमित स्थानों पर रुकने वाली ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया, ‘सीमित स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनें अप्रैल में शुरू की जाएंगी।’ प्रवक्ता ने बताया कि संभागीय आयुक्त असगर हसन समून की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक के दौरान कश्मीर घाटी में रेलवे परिचालन की समीक्षा की गई। इस बैठक में उत्तरी रेलवे के मुख्य क्षेत्र प्रबंधन और रेलवे के पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के 26 अतिरिक्त डिब्बे और छह रेल इंजन यहां पहुंच चुके हैं और यह जल्द ही परिचालन में आ जाएंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, ट्रेन, रेलवे, सीमित स्टेशन पर ठहराव, भीड़-भाड़, पर्यटन, Kashmir, Train, Railway, Stop, Tourism