
गुजरात में पटेल आरक्षण की मांग के समर्थन में हिंसा
अहमदाबाद:
गुजरात में हार्दिक पटेल के नेतृत्व में पटेल आरक्षण के लिए जोरदार मुहिम जारी है और इसे सीमित करने के इरादे से सरकार ने कुछ इलाकों में इंटरनेट पर रोक लगा रखी है। इस बात से नाराज तमाम लोगों ने सोशन मीडिया पर #LiftTheInternetBan हैशटैग से इसका विरोध किया है। बताया जा रहा है कि करीब एक हफ्ते से गुजरात के कुछ इलाकों में व्हाट्सऐप और कुछ अन्य सेवाएं बाधित हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले बुधवार को राज्य में पटेल आरक्षण के मुद्दे पर फैली हिंसा को काबू करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ऐहतियात के तौर पर प्रतिबंध लगा दिया था। इतना ही नहीं जरूरत के हिसाब से कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट की सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई थी।
छह दिनों बाद भी अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बहाल नहीं हुई हैं।
इस प्रतिबंध का असर तमाम कारोबारियों पर हो रहा है जो इंटरनेट के जरिए कारोबार करते रहे हैं। तमाम नेट के लेन-देन प्रभावित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले बुधवार को राज्य में पटेल आरक्षण के मुद्दे पर फैली हिंसा को काबू करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ऐहतियात के तौर पर प्रतिबंध लगा दिया था। इतना ही नहीं जरूरत के हिसाब से कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट की सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई थी।
छह दिनों बाद भी अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बहाल नहीं हुई हैं।
इस प्रतिबंध का असर तमाम कारोबारियों पर हो रहा है जो इंटरनेट के जरिए कारोबार करते रहे हैं। तमाम नेट के लेन-देन प्रभावित हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंटरनेट प्रतिबंध, हार्दिक पटेल, पटेल आरक्षण, गुजरात सरकार, Internet Ban, Hardik Patel, Patel Reservations, Gujarat Government