फाइल फोटो
श्रीनगर:
उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंडवाड़ा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक लेफ्टिनेंट कर्नल घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को दुर्गमूला सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत 'स्थिर' बताई गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शनिवार रात हंडवाड़ा जचलदारा इलाके के भवन गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से संक्षिप्त गोलीबारी हुई। आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजे गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को कुपवाड़ा के हंडवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के एक अधिकारी घायल हो गए। गौरतलब है कि बुधवार को कर्नल संतोष महादिक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में शहीद हो गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शनिवार रात हंडवाड़ा जचलदारा इलाके के भवन गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से संक्षिप्त गोलीबारी हुई। आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजे गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को कुपवाड़ा के हंडवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के एक अधिकारी घायल हो गए। गौरतलब है कि बुधवार को कर्नल संतोष महादिक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में शहीद हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं