New Delhi:
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) पद के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा का प्रश्नपत्र राजधानी में परीक्षा से पहले ही लीक हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने परीक्षा शुरू होने से काफी समय पहले ही इसका प्रश्नपत्र कई लोगों के पास से बरामद किया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त अशोक चंद ने बताया कि इन प्रश्नपत्रों को जब असली प्रश्नपत्र से मिलाया गया, तो यह हू-ब-हू वैसे ही निकले। सूत्रों के मुताबिक इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में एलआईसी ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एलआईसी परीक्षा, पेपर लीक, दिल्ली