दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने 1984 के सिख विरोधी दंगे की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जांच कराने की आप सरकार की सिफारिश पर अपनी मुहर लगा दी है।
दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह जंग को सिख विरोधी दंगे की जांच के लिए एसआईटी के गठन की सिफारिश की थी, जिसकी जांच की समय सीमा एक साल होगी।
केजरीवाल ने संवाददाताआों से कहा, 'उपराज्यपाल ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।' वह सोमवार सुबह उपराज्यपाल से मिले थे। लोक निर्माण मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि प्राथमिकियों को खोलने के अलावा एसआईटी पुलिस द्वारा सबूतों को नष्ट करने के आरोपों की भी जांच करेगी।
उन्होंने बताया कि एसआईटी जांच के तहत उन सभी मामलों को फिर से खोला जाएगा, उनकी फिर से जांच की जाएगी और जरूरत महसूस होने पर फिर से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, जिन्हें बंद कर दिया गया था या जिनके बारे में कहा जा रहा है कि कुछ पता नहीं चल रहा।
सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए एसआईटी बनाने के फैसले की प्रदेश कांग्रेस ने आलोचना की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं