उग्रवादियों को मेरे रक्त से भ्रम दूर करने दीजिए : इरोम शर्मिला

उग्रवादियों को मेरे रक्त से भ्रम दूर करने दीजिए : इरोम शर्मिला

इरोम शर्मिला का फाइल फोटो

खास बातें

  • कुछ उग्रवादी संगठन इरोम के फैसले से नाखुश हैं
  • इस सामाजिक कार्यकर्ता ने कोई सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया
  • कहा कि वह आश्रम में रहना चाहती हैं
इंफाल:

इन खबरों के बीच कि कुछ उग्रवादी संगठन उनके 16 साल से जारी भूख-हड़ताल तोड़ने से नाखुश हैं, इरोम शर्मिला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उनके खून से अपना शक दूर करने दीजिए.

शर्मिला ने संवाददाताओं से कहा, ''कुछ लोग फिलहाल संतुष्ट नहीं हो सकते. जिस तरह लोगों ने गांधी जी की हत्या की और उन पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया, उसी तरह उन्हें मेरी हत्या करने दीजिए. लोगों ने ईसा मसीह की भी हत्या कर दी.'' उनसे उनके फैसले पर किसी दबाव या धमकी के बारे में सवाल किया गया था.

जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने कहा, ''मेरे खून से उन्हें अपना भ्रम दूर करने दीजिए.'' शर्मिला को महिला पुलिसकर्मियों ने घेर रखा था और वे उन्हें अस्पताल से ले गईं. हालांकि इस सामाजिक कार्यकर्ता ने कोई सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया और कहा कि वह आश्रम में रहना चाहती हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com