इरोम शर्मिला का फाइल फोटो
इंफाल:
इन खबरों के बीच कि कुछ उग्रवादी संगठन उनके 16 साल से जारी भूख-हड़ताल तोड़ने से नाखुश हैं, इरोम शर्मिला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उनके खून से अपना शक दूर करने दीजिए.
शर्मिला ने संवाददाताओं से कहा, ''कुछ लोग फिलहाल संतुष्ट नहीं हो सकते. जिस तरह लोगों ने गांधी जी की हत्या की और उन पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया, उसी तरह उन्हें मेरी हत्या करने दीजिए. लोगों ने ईसा मसीह की भी हत्या कर दी.'' उनसे उनके फैसले पर किसी दबाव या धमकी के बारे में सवाल किया गया था.
जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने कहा, ''मेरे खून से उन्हें अपना भ्रम दूर करने दीजिए.'' शर्मिला को महिला पुलिसकर्मियों ने घेर रखा था और वे उन्हें अस्पताल से ले गईं. हालांकि इस सामाजिक कार्यकर्ता ने कोई सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया और कहा कि वह आश्रम में रहना चाहती हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शर्मिला ने संवाददाताओं से कहा, ''कुछ लोग फिलहाल संतुष्ट नहीं हो सकते. जिस तरह लोगों ने गांधी जी की हत्या की और उन पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया, उसी तरह उन्हें मेरी हत्या करने दीजिए. लोगों ने ईसा मसीह की भी हत्या कर दी.'' उनसे उनके फैसले पर किसी दबाव या धमकी के बारे में सवाल किया गया था.
जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने कहा, ''मेरे खून से उन्हें अपना भ्रम दूर करने दीजिए.'' शर्मिला को महिला पुलिसकर्मियों ने घेर रखा था और वे उन्हें अस्पताल से ले गईं. हालांकि इस सामाजिक कार्यकर्ता ने कोई सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया और कहा कि वह आश्रम में रहना चाहती हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इरोम शर्मिला, आयरन लेडी, मणिपुर आतंकी संगठन, Irom Sharmila, Iron Lady Of Manipur, Manipur Militant Organisation, मणिपुर की आयरन ले, Iron Lady