विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

उत्तराखंड के पौड़ी में तेंदुए ने नौ साल के बच्चे को मार डाला

उत्तराखंड के पौड़ी में तेंदुए ने नौ साल के बच्चे को मार डाला
प्रतीकात्मक चित्र
देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में एक तेंदुए ने नौ-वर्षीय लड़के पर हमला कर उसे मार डाला। वन विभाग के सूत्रों ने देहरादून में बताया कि घटना ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे फरासू गांव में रविवार देर शाम हुई, जब खेत में काम कर रही अपनी मां के साथ खड़े बच्चे पर अचानक एक तेंदुए ने पीछे से हमला कर दिया और झाड़ियों की तरफ ले जाने लगा।

बच्चे की मां ने तेंदुए का पीछे किया, जिसके बाद तेंदुए ने उसे छोड़ दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से तत्काल आदमखोर तेंदुए को मारने या उसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेंदुआ, उत्तराखंड, तेंदुए ने ली जान, पौड़ी, Leopard, Uttarakhand, Pauri