विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2014

उत्तराखंड के श्रीनगर में नहर में दरार : लोगों में दहशत

श्रीनगर:

उत्तराखंड के श्रीनगर में बन रही बिजली परियोजना से जुड़ी नहर में दरार आने से आसपास के इलाके के लोग परेशान हैं। नहर से जुड़े डिसिल्टेशन टैंक की क़रीब सौ मीटर दीवार शनिवार को ढह गई थी जिसके बाद स्थिति और ख़राब हो गई।

अब आसपास के लोगों के घरों में पानी जा रहा है। कुछ जगहों पर ज़मीन के धंसने की भी ख़बरें हैं। इस घटना के बाद क़रीब की गढ़वाल यूनिवर्सिटी के भवनों को भी ख़तरा पैदा हो गया है।

उधर, प्रशासन के आदेश के बाद बांध का पानी धीरे−धीरे कम किया जा रहा है। इस बीच कंपनी प्रशासन इस घटना पर चुप्पी साधे हुए है। स्थानीय प्रशासन भी इस मामले में लोगों को कुछ साफ़−साफ़ नहीं बता रहा है जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। कुछ लोग अब इस इलाके से अपने विस्थापन की भी मांग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, श्रीनगर में बिजली परियोजना, नहर में दरार, लोगों में दहशत, Uttarakhand, Power Project In Srinagar, Leakage In Srinagar