यह ख़बर 20 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हाईकोर्ट ने दिया मुंबई के ठहाका क्लब पर कार्रवाई का हुक्म

खास बातें

  • मुंबई के ठहाका क्लब के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी व्यक्ति के घर के बाहर एकत्र होना और जोर-जोर से ठहाका लगाना उचित नहीं है।
मुंबई:

मुंबई के ठहाका क्लब के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी व्यक्ति के घर के बाहर एकत्र होना और जोर-जोर से ठहाका लगाना उचित नहीं है।

एक परिवार की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि शीतल जॉगिंग एसोसिएशन नाम के ठहाका क्लब के सदस्य उपनगरीय कुर्ला में शीतल तलाव में एकत्र हुए और जोर-जोर से ठहाका लगाया, जिससे मानसिक व्यथा, दर्द और सार्वजनिक बाधा पैदा हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

न्यायमूर्ति एसए बोबाडे और न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर की पीठ ने मंगलवार को पुलिस से एक हफ्ते के भीतर सूचित करने को कहा कि ठहाका क्लब पर इलाके के लोगों के लिए परेशानी बनने से रोकने के लिए क्या कार्रवाई करने की योजना है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने विनोबा भावे नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक को निर्देश दिया था कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि क्लब द्वारा इस तरह की कोई परेशानी नहीं पैदा हो।