विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में लश्कर कमांडर मारा गया, एक मकान में छिपा था आतंकी

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में लश्कर कमांडर मारा गया, एक मकान में छिपा था आतंकी
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर मारा गया. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों को गुलजारपुरा गांव में लश्कर कमांडर के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार सुबह अभियान चलाया.

पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों के जवान जब उस मकान के पास पहुंचे, जिसमें मुजफ्फर अहमद नकू अली उर्फ मुजा मौलवी छिपा था तो उन पर गोली चलाई गई. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आतंकवादी मारा गया. पुलिस के मुताबिक, इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है. पुलिस का कहना है कि मारा गया लश्कर कमांडर जम्मू एवं कश्मीर में सर्वाधिक वांछित आतंकवादी था.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, लश्कर आतंकी, लश्कर आतंकी ढेर, Jammu Kashmir, Laskar Terrorist Killed