विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी अबु दुजाना को कश्मीर में रैली के दौरान देखा गया : सूत्र

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी अबु दुजाना को कश्मीर में रैली के दौरान देखा गया : सूत्र
लश्कर के आतंकी अबु दुजाना को कथित रूप से कश्मीर में एक रैली में देखा गया
श्रीनगर: कश्मीर में रविवार को एक रैली के दौरान पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी अबु दुजाना को देखा गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. लोगों को उसके पास खड़े होकर नारे लगाते देखा गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि अबु दुजाना की मौजूदगी के बारे में उन्हें कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.

8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में कई रैलियां हो चुकी हैं. रविवार की रैली दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई, जिसमें सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए कई आतंकियों के माता-पिता शामिल हुए. रैली में बुरहान वानी के पिता के आने की भी कथित रूप से संभावना थी, लेकिन वह नहीं आए.

इस रैली में दुजाना की मौजूदगी की बात काफी अहम है, क्योंकि पिछले हफ्ते ही लश्कर के प्रमुख हाफिज सईद ने स्वीकार किया था कि उसके लोगों ने घाटी में हिंसा भड़काई, जिसमें 47 लोगों की जानें जा चुकी हैं और 2500 से ज्यादा घायल हुए हैं. हाफिज सईद ने यह भी कहा था कि बुरहान वानी के जनाजे का नेतृत्व लश्कर-ए-तैयबा का 'अमीर' कर रहा था.

हाफिज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. पाकिस्तान ने बुरहान वानी को 'शहीद' बताया था. सीमापार से खासकर दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद को खूब शह मिल रहा है और यह हालिया दिनों में आतंकवाद का गढ़ रहा है. बुरहान वानी की मौत के बाद इस इलाके में खूब प्रदर्शन हुए हैं और प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षा बलों के बीच लगातार झड़पें हुई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अबु दुजाना, लश्कर-ए-तैयबा, लश्कर आतंकी, कश्मीर रैली, बुरहान वानी, हाफिज सईद, जम्मू-कश्मीर, Abu Dujana, Lashkar Terrorist, Kashmir, Burhan Wani, Hafeez Sayeed, Kashmir Violence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com