विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2018

अगले साल 'मेहरम' के बगैर बड़ी संख्या में हज जा सकती हैं मुस्लिम महिलाएं: नकवी 

अगले साल 'मेहरम' के बगैर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं हज जा सकती हैं. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह बात कही है.

अगले साल 'मेहरम' के बगैर बड़ी संख्या में हज जा सकती हैं मुस्लिम महिलाएं: नकवी 
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: अगले साल 'मेहरम' के बगैर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं हज जा सकती हैं. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगले वर्ष बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं 'मेहरम' (पुरुष रिश्तेदार) के बगैर हज यात्रा पर जा सकती हैं. नकवी ने हज से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारतीय हज समिति को अब तक 2019 की हज यात्रा के लिए दो लाख 23 हजार आवेदन मिले हैं. 

यह भी पढ़ें: हज-2019 की घोषणा जल्द ही, जानिए बिना सब्सिडी वाली हज यात्रा का पूरा खर्च

मुख्तार अब्बास नकवी के कार्यालय द्वारा जारी बयान में उनके हवाले से कहा गया कि इसमें से करीब 47 प्रतिशत महिलाएं हैं. हज आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2018 को शुरू हुई थी और इसकी अंतिम तारीख 12 दिसंबर है. नकवी ने कहा कि दो हजार से अधिक महिलाओं ने 2019 में 'मेहरम' के बिना हज जाने के लिए आवेदन किया है और इस संख्या में बढोत्तरी की संभावना है.

यह भी पढ़ें: हज यात्रियों के लिए नयी सुविधा, घर बैठे हो सकेगी फ्लाइट बुकिंग की ऑनलाइन पुष्टि

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में पहली बार केंद्र ने मेहरम के बिना हज जाने वाली महिलाओं पर लगी पाबंदी हटाई थी और करीब 1300 महिलाएं किसी पुरुष रिश्तेदार के बिना हज यात्रा पर गईं. नकवी ने कहा कि उन्हें लॉटरी प्रणाली से छूट दी गई और सौ से अधिक महिला हज समन्वयकों और हज सहायिकाओं को भारतीय महिला हज यात्रियों की मदद के लिए तैनात किया गया था. 

VIDEO: हज सब्सिडी पूरी तरह खत्म


उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार, भारत से रिकॉर्ड एक लाख 75 हजार 25 मुस्लिम 2018 में हज पर गए और वह भी सब्सिडी के बिना. मंत्री ने कहा कि हज प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाने से पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनाने में मदद मिली. नकवी ने कहा कि हज 2019 के लिए करीब एक लाख 36 हजार आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए और निजी टूर आपरेटरों के लिए आनलाइन पोर्टल का भी संचालन हो रहा है.

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com