विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2017

महाराष्ट्र : भाजपा के विधायक लैम्बोर्गिनी में पहुंचे विधान भवन तो चौंक गए लोग...

महाराष्ट्र : भाजपा के विधायक लैम्बोर्गिनी में पहुंचे विधान भवन तो चौंक गए लोग...
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानमंडल के मुम्बई में जारी बजट सत्र में गुरुवार को सब लोग तब चौंक पड़े जब वहां जोरदार आवाज के साथ लैम्बोर्गिनी कार का आगमन हुआ. यह कार दुनिया की महंगी कारों में शुमार होती है. बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता इस महंगी कार में सवार थे. मेहता मुंबई से सटे उपनगर मीरा भायंदर से विधायक हैं. पेशे से कारोबारी मेहता बिल्डर बताए जाते हैं.

ज्ञात हो कि इससे पहले मेहता की यह महंगी लग्जरी कार विवादों में रही है. अपने इलाके में मेहता की पत्नी इसी कार में सवार थीं. तब वे कार से ऑटो को ठोकर मार चुकी हैं. मेहता ने इस मामले को नकार दिया था.

गुरुवार को अपनी चमचमाती कार से विधान भवन पहुंचे मेहता को जब न्यूज़ चैनलों और अख़बारों के कैमरों ने घेर लिया तो उन्होंने अचानक अपना रास्ता बदल लिया और सदन में जाने के बजाए वे यू टर्न लेकर चलते बने. ऐसे में लैम्बोर्गिनी को लेकर विधान भवन आने की वजह का खुलासा न हो सका.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: