विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2015

लालू यादव का पटना के गांधी मैदान में धरना, जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग

लालू यादव का पटना के गांधी मैदान में धरना, जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव
पटना: जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव धरने पर हैं। लालू का ये धरना पटना के गांधी मैदान में हो रहा है।

इस धरने में जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव भी शामिल होंगे। लालू ने लोगों से अपील की है कि वे उनका साथ दें। दरअसल केंद्र सरकार ने देश के सामाजिक और आर्थिक आकंड़े कुछ समय पहले जारी किए थे, लेकिन जातिगत आधार पर किए गए सर्वे के आंकड़े अब तक जारी नहीं किए हैं।

लालू चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द इन आंकड़ों को भी सार्वजनिक करे। अपनी मांग को लेकर लालू ने इससे पहले राजभवन तक मार्च भी किया था और आरोप लगाया था कि सरकार पिछड़ों और दलितों को उनका हक़ नहीं देना चाहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जातीय जनगणना, आरजेडी, लालू प्रसाद यादव, गांधी मैदान, Cast Census, RJD, Lalu Prasad Yadav, Gandhi Maidan, Patna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com