विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2014

नीतीश की डूबती नाव पर तीसरे मोर्चे का सपना बेवकूफी है : लालू यादव

नीतीश की डूबती नाव पर तीसरे मोर्चे का सपना बेवकूफी है : लालू यादव
लालू यादव की फाइल तस्वीर
रांची:

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तीसरे मोर्चे का मखौल उड़ाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की डूबती नाव पर तीसरे मोर्चे का सपना बेवकूफी भरी बात है। आरजेडी अध्यक्ष ने अपने चुटीले अंदाज में साफ कहा, अरे भाई ई नीतीश के डूबत नाव पर के सवारी करी।

पत्रकारों से बातचीत में लालू यादव ने सवाल किया, आखिर जेडीयू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डूबती नाव पर कौन सवार होना चाहेगा। लेकिन इस नाव पर भी तीसरे मोर्चे का बेवकूफी भरा सपना कुछ लोग देख रहे हैं, इससे बड़ा मजाक अपने आपके साथ क्या हो सकता है?

उन्होंने कहा कि नीतीश, भाजपा के दोस्त रहे हैं और अभी भी वह यही कहते हैं कि उन्होंने भाजपा को नहीं छोड़ा, बल्कि भाजपा ने उन्हें छोड़ दिया, इसके बाद भी जनता से कुछ छिपा हुआ है क्या? लालू ने कहा कि जब वह बिहार के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों को दबा दिया था और एक बार फिर वह इस काम के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

उन्होंने चारा घोटाले के बारे में पूछे जाने पर दोहराया कि यह उनके खिलाफ एक साजिश थी और क्या भगवान कृष्ण को भी जेल में नहीं रहना पड़ा था?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू यादव, तीसरा मोर्चा, थर्ड फ्रंट, नीतीश कुमार, जेडीयू, आरजेडी, Lalu Yadav, Third Front, Nitish Kumar, JDU, RJD