विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

संजय लीला भंसाली के साथ बिहार में मारपीट हुई होती तो जंगलराज कहकर बदनाम करते : लालू-तेजस्वी

संजय लीला भंसाली के साथ बिहार में मारपीट हुई होती तो जंगलराज कहकर बदनाम करते : लालू-तेजस्वी
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'पद्मावती' फिल्म को लेकर निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ राजस्थान में हुई मारपीट की घटना के बाद बिहार में पिता-पुत्र की जोड़ी लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने लिखा हैं-  बीजेपी शासित राजस्थान में जो हुआ, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंदुस्तानियों को आपस में लड़ाना इनके डीएनए में है. अगर संजय लीला भंसाली के साथ यह बिहार में घटित हुआ होता तो जंगलराज कहकर इसपर पत्रकार चर्चा कर रहे होते. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को बिहार में शूटिंग करने के लिए आमंत्रित भी किया. बॉलीवुड के लोग बिहार आएं और यहां ऐतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ कला संस्कृति को भी दिखाएं. बिहार में उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं दूसरी तरफ लालू ने ट्वीट में लिखा है- बिहार होता तो ई भाजपाई मीडियावाला जातिवाद और जंगलराज का रायता फैलाकर बिहार को बदनाम कर रहा होता. बीजेपी शासित प्रदेश है तो ई सब चुप है. उल्लेखनीय है कि निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पर पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान हमला हुआ था. जयगढ़ किले में चल रही शूटिंग के बीच प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ मार दिया था. हालांकि आज खबर आई है कि करणी सेना और संजय लीला भंसाली के बीच समझौता हो गया है और भंसाली ने खत लिखकर करणी सेना को भरोसा दिलाया है कि आपत्तिजनक दृश्य नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, संजय लीला भंसाली, पद्मावती, बिहार, Lalu Prasad Yadav, Tejaswi Yadav, Sanjay Leela Bhansali Assault
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com