
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जेडीयू नेता नीतीश कुमार आज छपरा में एक मंच से चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बिहार में 21 अगस्त को 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और इन चुनावों में बीजेपी के खिलाफ लामबंदी करते हुए लालू तथा नीतीश 20 साल बाद एक साथ आए हैं।
बीजेपी को रोकने के लिए बने इस महागठबंधन में लालू-नीतीश के साथ कांग्रेस और एनसीपी भी हैं। इससे पहले हाल ही में हाजीपुर में दोनों पहली बार एक मंच पर दिखे थे। इस दौरान लालू और नीतीश दोनों ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था।
20 साल से चली आ रही अपनी प्रतिद्वंद्विता को भुलाते हुए लालू और नीतीश कुमार ने एक मंच से बीजेपी पर प्रहार करते हुए उस पर धर्म के आधार पर समाज को बांटने और मतदाताओं से किए मंहगाई को रोकने और युवाओं के रोजगार सृजन के वादे को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था। हाजीपुर में लालू और नीतीश एक मंच पर खड़े होकर एक-दूसरे से गले मिले और साथ हाथ उठाकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं