फिर छलका लालकृष्ण आडवाणी का दर्द, बोले - सिंध के भारत में नहीं होने से दुखी हूं

फिर छलका लालकृष्ण आडवाणी का दर्द, बोले - सिंध के भारत में नहीं होने से दुखी हूं

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी...

खास बातें

  • उनका जन्मस्थान सिंध, भारत का हिस्सा नहीं है.
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद थीं.
  • जब भारत को आजादी मिली यह (सिंध) हमसे अलग हो गया
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनका जन्मस्थान सिंध, भारत का हिस्सा नहीं है. आडवाणी ने एक कार्यक्रम में यह बात कही, जिसमें भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद थीं.

आडवाणी ने कहा, "जब भारत को आजादी मिली यह (सिंध) हमसे अलग हो गया. सिंध, भारत का हिस्सा नहीं है, यह मेरे साथ-साथ उन सभी को दुखी करता है, जो कभी वहां रहे."

आडवाणी ने कहा, "यह (सिंध) अविभाजित भारत का हिस्सा था, जब यह स्वतंत्र नहीं था और ब्रिटेन का उपनिवेश था. मैंने उसी भाग में जन्म लिया, मेरा वहां घर था. "

इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित समारोह में आडवाणी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में हसीना की मौजूदगी में बताने के बारे में सोचा था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com