नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शिवसेना सांसदों द्वारा यहां के महाराष्ट्र सदन में कथित तौर पर मुस्लिम रोजेदार को एक चपाती खाने को मजबूर करने की घटना को आज गलत बताया।
पिछले हफ्ते हुई इस कथित घटना पर जब उनसे टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'यह गलत है।’ ऐसी खबर है कि शिवसेना सांसदो का एक समूह महाराष्ट्र का खाना नहीं परोसे जाने से नाराज था। उन्होंने कथित रूप से एक खानपान पर्यवेक्षक जो रोजे से था उसे एक चपाती खाने को मजबूर किया। इस कथित घटना को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लालकृष्ण आडवाणी, शिवसेना, रोजेदार को जबरन खाना खिलाया, शिवसेना के सांसद, रमजान, Shiv Sena, Forcing Muslim Staffer To Eat, Ramzan, Lal Krishna Advani