विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

दिल्ली के लाजपत नगर में अस्पतालों की नहीं, पहले पार्किंग की जरूरत : NGT

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने इस बात के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की आलोचना की है कि वह लाजपत नगर में मल्टी लेवल पार्किंग के प्रस्ताव को दबाए बैठा है।

अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा, 'जिस तरह आप बात कर रहे हैं, वह स्तब्ध करने वाला है। लाजपत नगर में किसी और अस्पताल की जरूरत नहीं है। क्षेत्र में पहले से ही कई बड़े अस्पताल मौजूद हैं। अगर आप कोई अस्पताल बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले पार्किंग का इंतजाम कीजिए।'

पीठ ने यह बात तब कही जब नगर निगम ने उसे सूचित किया कि क्षेत्र में उसकी 100 बिस्तर का एक अस्पताल बनाने की योजना है। मल्टी लेवल पार्किंग के मुद्दे पर निगम ने कहा कि उसे अभी जगह का चयन करना है।

मामले में ढीलढाल के लिए निगम की खिंचाई करते हुए पीठ ने उसे निर्देश दिया कि वह 17 अप्रैल तक हलफनामा दायर कर यह बताए कि वे लापत नगर में किस जगह मल्टी लेवल पार्किंग बनाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय हरित अधिकरण, एनजीटी, स्वतंत्र कुमार, न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार, लाजपत नगर, पार्किंग, National Green Tribunal, NGT, Lajpat Nagar, Parking