विज्ञापन
This Article is From May 08, 2015

अरविंद केजरीवाल ने संवाद की कमी को लेकर राजनाथ से शिकायत की

अरविंद केजरीवाल ने संवाद की कमी को लेकर राजनाथ से शिकायत की
फाइल फोटो
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच संवाद की कमी होने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि इससे निर्णय लेने में विलंब हो रहा है।

पिछले हफ्ते लिखे अपने पत्र में केजरीवाल ने 1984 के दंगा पीड़ितों को मुआवजा देने, नौकरशाहों की पदस्थापना एवं स्थानांतरण, भूमि, पुलिस और कानून..व्यवस्था जैसे विषयों पर निर्णय करने और इनसे संबंधित फाइलों के गुजरने के मुद्दे को भी उठाया।

एक अधिकारी ने कहा, जब से आप की नई सरकार बनी है राज्य और केंद्र के बीच संवाद की कमी रही है जिससे निर्णय करने में विलंब हो रहा है ।’’ सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ने 1984 के दंगा पीड़ितों के मुआवजे पर ध्यान केंद्रित किया ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, राजनाथ सिंह, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, Rajnath Singh, AAP