अरविंद केजरीवाल ने संवाद की कमी को लेकर राजनाथ से शिकायत की

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच संवाद की कमी होने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि इससे निर्णय लेने में विलंब हो रहा है।

पिछले हफ्ते लिखे अपने पत्र में केजरीवाल ने 1984 के दंगा पीड़ितों को मुआवजा देने, नौकरशाहों की पदस्थापना एवं स्थानांतरण, भूमि, पुलिस और कानून..व्यवस्था जैसे विषयों पर निर्णय करने और इनसे संबंधित फाइलों के गुजरने के मुद्दे को भी उठाया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अधिकारी ने कहा, जब से आप की नई सरकार बनी है राज्य और केंद्र के बीच संवाद की कमी रही है जिससे निर्णय करने में विलंब हो रहा है ।’’ सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ने 1984 के दंगा पीड़ितों के मुआवजे पर ध्यान केंद्रित किया ।