विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2014

एलएंडटी को सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए मिला 2,979 करोड़ रुपये का ठेका

एलएंडटी को सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए मिला 2,979 करोड़ रुपये का ठेका
गांधीनगर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महती परियोजना 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण का ठेका आज गुजरात सरकार द्वारा अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को दिया गया है। 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा कि सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण 2,979 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। उन्होंने एक समारोह में प्रतिमा निर्माण का ठेका एलएंडटी को सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस विशाल प्रतिमा का निर्माण चार साल में पूरा होगा और इस पर 2,979 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका ठेका देश की अग्रणी निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को दिया गया है।'

उन्होंने कहा, '1,347 करोड़ रुपये मुख्य प्रतिमा पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 235 करोड़ रुपये प्रदर्शनी हॉल और सभागार केंद्र पर खर्च होंगे। वहीं 657 करोड़ रुपये निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अगले 15 साल तक ढांचे के रखरखाव पर खर्च किए किए जाएंगे। 83 करोड़ रपये पुल के निर्माण पर खर्च होंगे।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 182 मीटर ऊंचे 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का आकार न्यूयॉर्क के 93 मीटर उंचे 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से दोगुना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरदार पटेल, सरदार वल्लभ भाई पटेल, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, लार्सन एंड टुब्रो, एलएंडटी, Sardar Patel, Sardar Vallabh Bhai Patel, Statue Of Unity, Larson & Toubro, L&T, Anandiben Patel, Gujrat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com