विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2015

पर्चा लीक होने की खबरों के बाद केंद्रीय विद्यालय टीचर भर्ती परीक्षा रद्द

पर्चा लीक होने की खबरों के बाद केंद्रीय विद्यालय टीचर भर्ती परीक्षा रद्द
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को ली गई लिखित परीक्षा इसके प्रश्न पत्र के लीक होने की खबरों के मद्देनजर रद्द कर दी गई। यह अब तक अधिसूचित नहीं किया गया है कि प्राथमिक शिक्षकों (पीआरटी) और प्राथमिक शिक्षक (संगीत) के पद पर भर्ती के लिए फिर से परीक्षा कब ली जाएगी।

एक आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया कि केवीएस को हरियाणा में रेवाड़ी पुलिस से सूचना मिली है कि उन्होंने लोगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कथित तौर पर पर्चा लीक में शामिल थे और उनके खिलाफ अभियोगात्मक सामग्री बरामद की है।

एक अधिकारी ने बताया, शनिवार शाम केवीएस के संज्ञान में लाया गया कि पीआरटी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया है और इसका सॉफ्ट वर्जन व्हाट्सऐप के जरिये प्रसारित हो रहा है। अधिकारी ने कहा, केवीएस यह भर्ती परीक्षा इस उद्देश्य के लिए इंपैनल की गई भर्ती एजेंसी के जरिये करा रही है। उन्होंने कहा, भर्ती एजेंसी ने शनिवार शाम को कहा कि विभिन्न कारणों से पीआरटी परीक्षा के कथित तौर पर लीक प्रश्न पत्र को वास्तविक प्रश्न पत्र से क्रॉस चेक करना उनके लिए संभव नहीं हो सकता है।

अधिकारी ने कहा, परीक्षा लेने और व्हाट्सऐप पर उपलब्ध प्रश्न पत्र की प्रामाणिकता का परीक्षा केंद्रों में से एक पर वास्तविक प्रश्न पत्र से क्रॉस चेक करने का फैसला किया गया। केवीएस ने देश के विभिन्न केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को तैयार करने, मुद्रण और उन्हें पहुंचाने और परीक्षा के समय प्रश्न पत्र को खोलने समेत भर्ती का पूरा काम ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) को आउटसोर्स कर दिया है।

उन्होंने कहा, केवीएस को रेवाड़ी पुलिस से भी सूचना मिली कि उन्होंने पर्चा लीक में कथित तौर पर शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और गिरफ्तार किए गए 13 लोगों के पास से अभियोगात्मक सामग्री बरामद की है और इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीचर भर्ती, पेपर लीक, केंद्रीय विद्यालय, Teacher Recruitment, Paper Leaked, Kendriya Vidyalaya Sangathan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com