विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2018

एमरजेंसी में जेल ले जा रही पुलिस जीप को कुलदीप नैयर ने खुद दिया था धक्का, पढ़ें पूरा किस्सा

25 जून, 1975. इंदिरा गांधी की सरकार ने देश में एमरजेंसी की घोषणा कर दी थी.

एमरजेंसी में जेल ले जा रही पुलिस जीप को कुलदीप नैयर ने खुद दिया था धक्का, पढ़ें पूरा किस्सा
कुलदीप नैयर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 25 जून, 1975. इंदिरा गांधी की सरकार ने देश में एमरजेंसी की घोषणा कर दी थी. जयप्रकाश नारायण, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे तमाम कद्दावर और सरकार की मुख़ाल्फ़त करने वाले नेताओं की धरपकड़ हो रही थी. वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर भी उन लोगों में शुमार थे, जो सरकार की नीतियों और रवैये का पुरज़ोर विरोध कर रहे थे. ज़ाहिर है, नैयर की गिरफ्तारी भी तय थी. एमरजेंसी की घोषणा के बाद प्रेस सेंसरशिप के मुद्दे पर कुलदीप नैयर इंदिरा सरकार के खिलाफ और मुखर हो गए.

BLOG: यादों में कुलदीप नैयरः शमा हर रंग में जलती है सहर होने तक...

कुलदीप नैयर ने इंदिरा गांधी को एक पत्र लिखा, जिसका मजमून यह था कि प्रेस को जनता को सूचित और जागरूक करने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करना पड़ता है और कभी-कभी यह अप्रिय कार्य भी बन जाता है. अगर प्रेस सरकारी भोंपू बन जाए, तो कमियों-ख़ामियों को कौन उजागर करेगा. इस दौरान कुलदीप नैयर साथी पत्रकारों को भी सेंसरशिप के ख़िलाफ़ एकजुट करने में लगे थे. 28 जून, 1975 को उन्होंने प्रेस क्लब में एक मीटिंग बुलाई, जिसमें कुल 103 पत्रकार पहुंचे. कुछ नामी संपादक भी थे. कुलदीप नैयर घर से ही एक प्रस्ताव तैयार कर प्रेस क्लब पहुंचे थे, जिसमें लिखा था, 'यहां एकत्रित हम सभी पत्रकार सेंसरशिप लागू किए जाने की निंदा करते हैं और सरकार से इसे फौरन हटाने की मांग करते हैं. साथ ही हिरासत में लिए गए पत्रकारों की रिहाई की भी मांग करते हैं...' 103 पत्रकारों में से सिर्फ 27 पत्रकारों ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए, जिनमें वेदप्रताप वैदिक, प्रभाष जोशी और बलवीर पुंज जैसे पत्रकार शामिल थे.

आत्मकथा में कुलदीप नैयर का दावा - उनकी ख़बर ने लालबहादुर शास्त्री को बनवा दिया था PM

तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री वीसी शुक्ल, यानी विद्याचरण शुक्ल को इस मीटिंग की खबर लग गई. इंदिरा गांधी और उनसे कहीं ज़्यादा उनके बेटे संजय गांधी के करीबी वीसी शुक्ल ने फोन कर कुलदीप नैयर को मिलने के लिए बुलाया. जब कुलदीप नैयर उनके दफ्तर में दाखिल हुए, तो उन्होंने पहला सवाल पूछा, "वह लव लेटर कहां है...?" कुलदीप नैयर ने हंसते हुए जवाब दिया, 'मेरी तिजोरी में है...' अचानक शुक्ल का सुर बदल गया. उन्होंने धमकाने वाले अंदाज़ में कहा, आपको गिरफ्तार किया जा सकता है. इसके बाद नैयर ने तपाक से जवाब दिया, मैं इंदिरा गांधी के 'एम्बैसेडर एट लार्ज' यूनुस खान की हिट लिस्ट में जरूर होऊंगा.

सरकार को कुलदीप नैयर की विदेशी पत्रकारों से नज़दीकी भी खल रही थी, और वीसी शुक्ल ने कुलदीप नैयर के अपने दफ़्तर से बाहर निकलते-निकलते कहा, 'हम विदेशी पत्रकारों को सीधा कर देंगे. इन्हें बहुत ज़्यादा सिर चढ़ाया जा रहा है...'

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 साल की उम्र में निधन, PM मोदी और अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

एमरजेंसी लगे हुए करीब तीन सप्ताह बीत चुके थे. कुलदीप नैयर अपने कॉलम के ज़रिये सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए थे. एक सुबह वह UPSC के दफ्तर में अधिकारियों के चयन वाले पैनल में बतौर सदस्य बैठे थे. तभी जाने-माने पत्रकार निखिल चक्रवर्ती भागते हुए उनके पास पहुंचे, उन्हें एक कोने में ले गए और कहा, 'सरकार आपके घर की तलाशी ले सकती है और गिरफ्तार कर सकती है, सतर्क रहें...' कुलदीप नैयर उस दिन अपने घर पहुंचे और डिनर के दौरान परिवार से इस बात का ज़िक्र किया. नैयर के छोटे बेटे राजीव ने जल्दी-जल्दी उनके कमरे में बिखरे सब कागज़ समेटे और एक दोस्त के घर छोड़ आए. दो दिन बाद सुबह-सुबह दरवाज़े पर दस्तक हुई. दरवाज़ा खुला, तो पुलिस वाला सामने खड़ा था. उसने कहा कि आपके घर की तलाशी लेनी है और गिरफ्तारी का वारंट है. तलाशी के दौरान तो घर में कुछ मिला नहीं, लेकिन कुलदीप नैयर को गिरफ्तार कर लिया गया.

अपनी आत्मकथा 'बियॉन्ड द लाइन्स' में कुलदीप नैयर लिखते हैं, 'जब पुलिस अधिकारी ने मुझे जीप में बिठाया, तो एक एन्टी क्लाइमैक्स सीन आया. कमज़ोर बैटरी के कारण जीप स्टार्ट ही नहीं हो रही थी. बाद में मुझे खुद ही धक्का देना पड़ा. जीप स्टार्ट हुई, तो थानेदार ने वायरलेस सेट पर अपने अधिकारी को मेरी गिरफ्तारी की सूचना देते हुए कहा, 'शेर पिंजरे में आ गया है...'

VIDEO: वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com