
कार्ति चिदंबरम की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईडी ने 2017 में दर्ज किया था मामला
10 लाख रुपये की रिश्वत लेने का है आरोप
ईडी कर रही है पूरे मामले की जांच
यह भी पढ़ें: पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को CBI ने किया गिरफ्तार
तब 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा का विदेशी निवेश हासिल करने की खातिर INX मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंज़ूरी देने में अनियमितता बरती गई थी. इस मामले में कार्ती पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था.इसके अलावा INX मीडिया द्वारा किए गए कथित गैरकानूनी भुगतानों की जानकारी के आधार पर CBI ने भी कार्ति चिदम्बरम तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें: CBI ने रिश्वत मामले में बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार
CBI ने टैक्स से जुड़े एक मामले की जांच को प्रभावित करने के लिए पीटर तथा इंद्राणी मुखर्जी के स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी से कथित रूप से रकम लेने के आरोपों की जांच के सिलसिले में CBI ने चार शहरों में मौजूद कार्ती के ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया था. आरोप है कि कार्ती को 4.2 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी गई थी, जबकि आईएनएक्स मीडिया ने 305 करोड़ बनाए. इस तरह से आईएनएक्स मीडिया पर बैगर किसी अनुमति के आईएनएक्स न्यूज में 26 फीसदी ज्यादा निवेश करने का आरोप है.
यह भी पढ़ें: घोटाले में अमरिंदर सिंह के दामाद का भी नाम, मामला दर्ज
वहीं सीबीआई द्वारा कराए गए एफआईआर में फ्रंट कंपनी की मदद से 3.5 करोड़ का भुगतान करने की बात कही गई है. जबकि सीबीआई सूत्रों के अनुसार कार्ती के पास 3.5 करोड़ रुपये के भुगतान का सबूत है. सीबीआई ने अपने एफआईआर में वित्त मंत्रालय द्वारा गलत तरीके से कई चीजों को मंजूरी देने की भी बात की है. आरोप है कि कार्ती ने अपने रुतबे का इस्तेमाल कर आईएनएक्स मीडिया के लिए कई क्लियरेंस लिए.
VIDEO: पी चिदंबरम के बेटे कार्ती हुए गिरफ्तार.
वैसे, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम तथा कार्ति इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें राजनीति से प्रेरित बताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं