Virat Kohli record in Test:
Virat Kohli retires from Test cricket: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस चौंकाने वाले फैसले की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी. कोहली ने अपने भावुक पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और अपने 14 साल के शानदार सफर को साझा किया. (Virat Kohli has announced retirement from tests). कोहली के रिटारमेंट के बाद जानते हैं उनके महारिकॉर्ड के बारे में.
𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸 𝘆𝗼𝘂, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶! 🙌
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
An era ends in Test cricket but the legacy will continue FOREVER! 🫡🫡@imVkohli, the former Team India Captain retires from Test cricket.
His contributions to #TeamIndia will forever be cherished! 👏 👏 pic.twitter.com/MSe5KUtjep

सबसे सफल एशियाई टेस्ट कप्तान - एशियाई कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा टेस्ट जीत:
40 – विराट कोहली
27 – एमएस धोनी
26 – मिस्बाह-उल-हक
21 – सौरव गांगुली
18 – सनथ जयसूर्या
18 – महेला जयवर्धने
5000 रन और फील्डिंग में 50+ कैच
विराट कोहली उस खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके नाम टेस्ट में 5000 रन और फील्डिंग करते हुए 50 से ज्यादा कैच लेने में सफल रहे हैं. कोहली ने टेस्ट में 9230 रन और 121 कैच लपने में सफल रहे हैं.

टेस्ट की दोनों पारियों में शतक
कोहली एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने साल 2014 में एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने में सफलता हासिल की थी. कोहली ने पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे. इस लिस्ट में कोहली के साथ-साथ विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा भी शामिल है.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
कोहली के नाम एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसा कर कोहली ने महान सुनील गावस्कर की बराबरी थी. विराट ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चार मैचों की आठ पारियों में 4 शतक लगाए थे. वहीं, गावस्कर ने ऐसा 1970/71 में वेस्टइंडीज दौरे पर किया था. वहां गावस्कर ने भी एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने में सफलता की थी.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा दोहरा शतक
विराट कोहली के नाम एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली ने साल 2017/18 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों टेस्ट सीरीज में पांच पारियों में दो दोहरे शतक लगाए थे. कोहली ने इस सीरीज में 610 रन बनाने का कमाल भी किया था. बता दें कि एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड महान ब्रैडमैन के नाम है. ब्रैडमैन ने एक टेस्ट सीरीज में तीन दोहरे शतक लगाए थे.
विराट कोहली के महारिकॉर्ड (A look at some of Kohli's biggest Test records)
- एक कैलेंडर वर्ष में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन - 2012, 2015, 2016, 2018 और 2023
- एक भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर: 254* Vs दक्षिण अफ्रीका (2019)
- एक भारतीय कप्तान के रूप में सबसे अधिक शतक: 20
- एक भारतीय कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन: 5864
- भारत के लिए सबसे अधिक दोहरे शतक: 7
- एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक दोहरे शतक: 6
- भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत: 40
- लगातार सीरीज में दोहरे शतक: 4
- पुरुषों की बल्लेबाजी रैंकिंग में किसी भारतीय द्वारा अर्जित उच्चतम रेटिंग अंक: 937 (2018)
- ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान (2018-19)
- एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक लगातार टेस्ट सीरीज जीत: 9
- ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे अधिक शतक: 7
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं